जगदलपुर: दरभा थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गयी जब कांगेर नाला के आगे जंगल में एक बुजुर्ग लाश मिली। जिसकी सुचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया, वहीं मृतक के परिजनों की तलाश शुरू कर दी गई है। मामले के बारे में जानकारी देते हुए दरभा थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि सोमवार को गांव के लोगों ने जंगल में एक बुजुर्ग का शव देखे जाने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को देखने के बाद उसे मर्चुरी भेज दिया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, वहीं मौत के कारणों का भी पता लगाया जाएगा, इसके अलावा परिजनों की तलाश की जा रही है।