क्रेडा विभाग और ठेकेदार की लापरवाही से 5 साल के बच्चे की मौत…

सरगुजा: जिले के ग्राम रनपुरकला में क्रेडा विभाग और ठेकेदार की लापरवाही से एक बच्चे की जान चली गई। गांव स्थित प्राथमिक शाला माझापारा में क्रेडा विभाग ने सोलर प्लेट लगाने के लिए गड्ढे खोदकर छोड़ दिए हैं। इसी गड्ढे में ममेरे-फुफेरे भाई गिर गए थे, जिसमें से एक बच्चे की मौत हो गई। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मेंड्राखुर्द का रहने वाला अर्णव राजवाड़े (5 वर्ष) अपने जन्म के बाद से ही अपनी मां के साथ नाना-नानी के घर ग्राम रनपुरकला में रह रहा था। यहां गांव में सौर ऊर्जा से बिजली देने के लिए क्रेडा विभाग सोलर प्लेट्स लगवाने का काम कर रहा है। इसके लिए जगह-जगह गड्ढे खोदे गए हैं, लेकिन ठेकेदार ने लापरवाही पूर्वक इन गड्ढों को खुला छोड़ रखा है। पिछले दिनों बारिश के कारण सभी गड्ढों में पानी भर गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here