जगदलपुर: विशाखापटनम-किरंदुल रेलमार्ग, जगदलपुर शहर से लगे लामनी रेलवे ट्रैक में एक शव मिला है। ये शव युवक का है, जिसके ऊपर से ट्रेन गुजर गई है। शव का पंचनामा करने के बाद पुलिस अब शव का शिनाख्त करने में जुट गई है। यह मामला हत्या है या फिर आत्महत्या फिलहाल इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। जगदलपुर शहर से लगे लामनी रेलवे ट्रैक के पास सुबह कुछ लोग निकले थे, इसी दौरान उन्होंने रेलवे ट्रैक में तीन टुकड़ों में बंटे अज्ञात व्यक्ति के शव को देखा। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। शव मिलने की बात फैलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचने लगे। इसके बाद बोधघाट थाने को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम आस-पास सर्चिंग का मौत के कारणों का पता लगाने में जूट गई है।