यातायात पुलिस ने 23 नशेड़ी वाहन चालकों के खिलाफ की कार्रवाई

रायपुर, 29 मई 2023 : राजधानी की यातायात पुलिस नशे की हालत में वाहन चलाने वालो के खिलाफ लगातार अभियान चलकर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने बीते 2 दिनों में 23 नशेड़ी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। इन सभी चालकों के खिलाफ मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां सभी को दस – दस हजार रुपये जुर्माना लगाया गया।

पुलिस के मुताबिक सड़क दुघर्टना वर्तमान समय में सुरक्षित यातायात में सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई हैं। सड़क दुर्घटना घायल व्यक्ति के साथ ही पीड़ित परिवार के लिए भी बहुत बड़ा अभिशाप बनते जा रहा है। सड़क दुघर्टना होने पर पीड़ित परिवार को शारीरिक, मानसिक व आर्थिक परेशानियो का सामना करना पड़ता है। सड़क दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण नशे की हालत में वाहन चलाना है, जिस पर नियंत्रण रखना अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्धेश्य से यातायात पुलिस रायपुर द्वारा प्रत्येक वीक के एंड मे नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here