बलौदाबाजार में चोरी छिपे चल रहा था जुए का अड्डा, पुलिस ने छापा मार 15 जुआरिओं को पकड़ा…

बलौंदाबाजार,29 मई 2023 : छत्‍तीसगढ़ के बलौदाबाजार के झेरिया बांध क्षेत्र में चोरी छिपे जुआ का खेल चल रहा यह। जहाँ पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापा मारा। इसके बाद पुलिस ने 15 जुआरियों को पकड़ा है। पुलिस की कार्रवाई में पकड़े गए जुआरियों से 1 लाख 6 हजार 70 रुपये नकद के साथ 11 बाइक और 14 मोबाइल जब्त किया गया है।

15 आरोपितों को किया गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोलाझर के झेरिया बांध क्षेत्र में जुआ चल रहा था। सोमवार को मुखबिर से मिली सूचना पर स्‍थानीय थाना की पुलिस ने टीम के साथ दबिश दी तो मौके से 15 जुआरी रंगे हाथ जुआ खेलते पकड़े गए हैं। गौरतलब है कि इलाके में जुएं और सट्टे के कई अड्डे संचालित होने की खबरें पुलिस को मिल रही थी। इसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर 15 आरोपितों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपितों में परमानंद, राजादेवरी बद्रीप्रसाद टंडन, बिहारी लहरे, वीरेंद्र कुमार, सुखलाल लहरे, दिनेश कुमार, देवराज नाग, बृजलाल, निराकर, दयासागर, देव प्रसाद उर्फ गोलू, ग्वाल यादव, कुलेश कुमार, रामेश्वर पटेल, राकेश कुमार भारद्वाज शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपितों के विरुद्ध जुआ अधिनियम में केस दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here