असम के गुवाहाटी में भीषण सड़क हादसा: इंजीनियरिंग के सात छात्रों की मौत, कई घायल

असम,29 मई 2023 : असम के गुवाहाटी में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां के जालुकबाड़ी इलाके में 2 वाहन के टक्कर से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कई अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Assam Road Accident: गुवाहाटी में भयानक सड़क हादसा, 7 इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की दर्दनाक मौत | Assam Road Accident Killed 7 Students From Assam Engineering College In Jalukbari area CM Himanta ...

एक अधिकारी ने बताया कि असम इंजीनियरिंग कॉलेज के तीसरे वर्ष के 10 छात्र आज सुबह एक कार में कॉलेज परिसर से निकले थे। रास्ते में उनका तेज रफ्तार वाहन जलुकबारी इलाके में पहले सड़क पर डिवाइडर से और फिर एक वैन से टकरा गया।

उन्होंने कहा, ‘‘ सात छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन अन्य को गंभीर हालत में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’ अधिकारी ने बताया कि चालक सहित वैन में सवार तीन लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here