CG NEWS : यातायात पुलिस अब चलित सिग्नल से शहर का ट्रैफिक करेगी कंट्रोल

रायपुर, 27 मई 2023 : राजधानी रायपुर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यातायात पुलिस विशेष व्यवस्था लागू करने जा रही है। इसके तहत शहर की ऐसी सड़के जहाँ ट्रैफिक सिग्नल नहीं है और वहां अक्सर यातायात बाधित रहती है, ऐसे चौक – चौराहों पर अब अस्थाई टूर पर चलित सिग्नल लगाकर ट्रैफिक कंट्रोल किया जायेगा। इसके लिए रायपुर पुलिस को पुलिस मुख्यालय ने चार ट्रैफिक सिग्नल आबंटित किए है।

चलित ट्रैफिक सिग्नल सौर ऊर्जा से संचालित होगा। इसमें सौर ऊर्जा प्लेट के साथ बैटरी भी लगाई गई है। इसके साथ ही चलित ट्रैफिक सिग्नल को एक जगह से दूसरी जगह लाने और ले जाने के लिए ट्राली की सुविधा भी उपलब्ध है। ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि इस चलित ट्रैफिक सिग्नल का उपयोग ऐसे चौक – चौराहों पर किया जाएगा, जहाँ ट्रैफिक सिग्नल नहीं है और अचानक वहां पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाता है। इसकी मदद से वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने कि जरुरत नहीं होगी और ट्रैफिक कंट्रोल हो जायेगा।

उन्होंने बताय कि शहर में समय – समय पर होने वाले धरना प्रदर्शन के कारण ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ता है। इसके चलते प्रदर्शन वाले क्षेत्र से जुड़े चौक – चौराहों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाता है। ऐसी स्थिति में चलित सिग्नल के माध्यम से उन क्षेत्रों में ट्रैफिक कंट्रोल करने में आसानी होगी। साथ ही कुछ त्योहारों के समय पर शहर के बाजार इलाकों में यातायात का दबाव बढ़ जाता है, जिसे भी कंट्रोल करने में आसानी होगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here