सेंट्रल जीएसटी में बदले गए 100 से ज्यादा अधिकारी: जानें किसे मिली रायपुर के नए कमिश्नर की जिम्मेदारी, देखे लिस्ट

रायपुर, 27 मई 2023 : सेंट्रल जीएसटी के कमिश्नरों के लिए तबादला आदेश जारी किया गया है। ट्रांसफरलिस्ट में 100 अधिकारियों का नाम है। कमिश्नर सीजीएसटी रायपुर के अतुल गुप्ता का तबादला कमिश्नर (ऑडिट) रायपुर में हुआ है। वहीं कमिश्नर (ऑडिट) रायपुर अजय का तबादला कमिश्नर ऑडिट (भुवनेश्वर) किया गया है। जबकि मोहम्मद अबू शमा को सेंट्रल जीएसटी रायपुर के नये कमिश्नर की जिम्मेदारी मिली है। वे इससे पहले APPEALS (RAIPUR GST & CX) के पद पर पदस्थ थे।

देखिए सूची…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here