कांकेर , 27 मई 2023 : कांकेर जिले के बड़गांव क्षेत्र में बीएसएफ जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक महिला नक्सली को गोली लगी है, वही एक जवान हमले में घायल हो गया है। घटना बीते रात की है, जब बीएसएफ कैंप मेंड़रा से जिला बल और बीएसएफ के जवान ग्राम मारकचुवा की और सर्चिंग पर निकले थे। जहाँ घात लगाए नक्सलियों ने जवानो पर हमला कर दिया। आधे घंटे तक चली गोली बारी में एक महिला नक्सली को गोली लगाने से वह गंभीर रूप सर घायल हो गई, वही एक जवान हमले में घायल हो गया। फिलहाल मुठभेड़ क्षेत्र के आस – पास के इलाके सर्चिंग जारी है।
Home Breaking News