वाहन ओव्हरटेक को लेकर हुए विवाद में चाकू मारने वाले आरोपी गिरफ्तार

रायपुर, 27 मई 2023 : ओव्हरटेक विवाद में चाकू मारने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक संतोष सिंह ने थाना मुजगहन में रिपोर्ट दर्ज कराया था। शिकयत में व्यक्ति ने कहा कि वह हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेजबहार मुजगहन में रहता है तथा रावतपुरा सरकार युनिवर्सिटी में लैब टेक्निशियन में प्रशिक्षण का कार्य करता है। प्रार्थी दिनांक 26.05.2023 को शाम लगभग 05.00 बजे अपने मोटर से सेजबहार चौक से अपने घर जा रहा था, कि गुलशन वाटिका के पास देवांगन किराना दुकान के सामने सेजबहार पहुंचा था।

उसी समय प्रार्थी के पीछे से एक पल्सर मोटर सायकल काला रंग का जिसे देवनारायण साहू चला रहा था एवं एक लड़का पीछे बैठा था, कि दोनों प्रार्थी के मोटर सायकल को एकदम करीब से ओवरटेक किये जिस पर प्रार्थी दोनों को ऐसे ढंग से ओवरटेकक्यों कर रहे हो कहकर मना किया। जिस पर दोनों प्रार्थी से विवाद कर उसे अश्लील गाली गलौच देते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट कर अपने पास रखें चाकू से प्रार्थी की हत्या करने की नियत से उसके पेट पर वार कर गंभीर चोट पहुंचाकर फरार हो गये। जिस पर दोनों के विरूद्ध थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 122/23 धारा 307, 34 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। हलाकि अब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here