रायपुर, 27 मई 2023 : मुजगहन थाना क्षेत्र के सेजबहार इलाके में वाहन ओवरटेकिंग को लेकर चाकूबाजी का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार के देर शाम की है, जब प्रार्थी अपने घर लौट रहा था, तभी गुलशन वाटिका के पास पीछे से आ रही पल्सर वाहन सवार दो युवकों ने प्रार्थी को गलत तरीके से ओवरटेक किया. और प्रार्थी के विरोध करने पर दोनों बदमाशो ने प्रार्थी से मारपीट कर उसके पेट पर चाकू से वार कर दिया. प्रार्थी को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मुजगहन पुलिस ने बाइक सवार एक आरोपी को गिरफ्तार कर दूसरे की पतासाजी में जुट गई है.
Home Chhattisgarh