नई दिल्ली, 27 मई 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि रविवार को सुबह 11 बजे अपनी ‘मन की बात’ कार्यक्रम करेंगे। यह कार्यक्रम आकाशवाणी पर होगी। मन की बात में पीएम मोदी देश-विदेश की जनता से अपने विचार साझा करेंगे। यह मासिक रेडियो कार्यक्रम की 101वीं कड़ी होगी।
जानकारी के अनुसार कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क, आकाशवाणी वेबसाइट और न्यूसोनायर मोबाइल ऐप पर प्रसारित किया जाएगा। इसे आकाशवाणी, डीडी न्यूज, पीएमओ और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर भी लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। हिंदी प्रसारण के तुरंत बाद आकाशवाणी क्षेत्रीय भाषाओं में कार्यक्रम का प्रसारण करेगी। बता दें कि 3 अक्टूबर 2014 से, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अपने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश के नागरिकों को संबोधित कर रहे हैं।