चोरी का कबाड़ भरकर ले जा रही पिक-अप वाहन पलटी, 19 घायल, 5 की हालत नाजुक…

कोरबा, 27 मई 2023 : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां कोरबा से रायगढ़ की ओर जा रही पिक-अप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 19 लोग घायल हो गए। वहीं उनमे से 5 की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है। पिकप में चोरी का कबाड़ लेकर दूसरे राज्य खपाने जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार ये हादसा हाटी के पास हुआ जब पिकअप में पांच टन चोरी का कबाड़ ले जाया जा रहा था। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घायलों को तत्काल अस्पताज में भर्ती कराया गया। घटना के बाद एक बार फिर से कबाड़ चोरी का मामला सामने आया है। घायलों में जीत कुमार, करण पटेल, प्रदीप उरांव, अमन कुमार, मुनिया दास महंत, निखिन चौहान व अन्य शामिल हैं। सभी घायल ग्राम दादर, काशीनगर और निहारिका क्षेत्र के निवासी है। गंभीर रुप से घायल पांच मरीजों को निजी अस्प्ताल रेफर किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here