रायपुर, 27 मई 2023 : राजधानी रायपुर के कोतवाली पुलिस ने युवकों से चाकूबाजी कर लूट करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला है, वही मामले से जुड़े अन्य आरोपी फरार है। पकडे गए दोनों आरोपी मुकेश बनिया और किशन सागर कोतवाली थाना क्षेत्र के नेहरू नगर के रहने वाले है। घटना गुरूवार और शुक्रवार के मध्य रात्रि की है, जब महिंद्रा ट्रेवल्स में काम करने वाले रमाकांत जगत और रियाज खान काम ख़त्म कर देर रात अपने घर वापस जा रहे थे। दोनों ही प्रार्थी कालीबाड़ी स्थित एटीएम के पास पैसे निकलने रुके थे, तभी उसके पहचान का युवक मुकेश बनिया अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और पैसे देने की बात कहकर दोनों पर चाकू से हमला कर पैसे लूटकर फरार हो गए।
वही प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए मामले के दो मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकलते हुए जेल दाखिल कर दिया है। वही मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। पुलिस के मुताबिक़ गिरफ्तार आरोपी मुकेश बनिया कोतवाली थाना क्षेत्र का पुराना हिस्ट्रीशीटर और आदतन अपराधी है, जिसके विरूद्ध थाना कोतवाली सहित अन्य थानों में हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, मारपीट, आर्म्स एक्ट और नारकोटिक्स एक्ट सहित अन्य कई मामलों के लगभग 03 दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है।