ऑनलाइन शॉपिंग डिलीवरी बॉयस का कारनामा: 45 लाख का मोबाइल पार करने का था प्लान, 72 घंटे में ही दुर्ग पुलिस ने किया खुलासा

सुबोध तिवारी

दुर्ग, 27 मई 2023 : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय के ग्रुप के कारनामे का पुलिस ने खुलासा किया है। 45 लाख से भी ज़्यादा के मोबाइल्स को गबन करने बड़ी कोशिश की थी। बरामद हर मोबाइल की कीमत 40 से 50 हज़ार बताई जा रही है। जानकरी के अनुसार ये आरोपी सीओडी यानि कि कैश ऑन डिलीवरी स्केम के जरिए लोगो को ठगते थे। अपराध के 72 घँटे के भीतर मोबाइल समेत 5 आरोपी गिरफ्तार है वही 3 मुख्य आरोपी की तलाश जारी है। दुर्ग जिले के धमधा थाना क्षेत्र का मामला है। एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने किया पूरी योजना और डिलीवरी बॉयस का पर्दाफाश।

कैश ऑन डिलीवरी स्कैम के बारे में बात करे तो इसमें लोगों को एक डिलीवरी बॉय बनकर फोन कर कहता है कि मैं आपके घर पार्सल लेकर आया हूं। साथ ही इस पार्सल के लिए कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन सेलेक्ट किया गया है। ऐसे में आपको पैसे देने होंगे। इसी चक्कर में फंस कर कुछ लोग डिलीवरी बॉय से मिलने चले जाते हैं। इसके बाद पार्सल मंगाए ना जाने की वजह से लोग पार्सल को कैंसिल करने और पैसे ना देने की बात कहते हैं।

इस पर डिलीवरी बॉय लोगों को कस्टमर केयर से बात करवाता है। जोकि एक फेक कॉल होता है। इस कॉल में विक्टिम को कहा जाता है कि उनके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। इसे बताकर ऑर्डर कैंसिल किया जा सकता है। ऐसे में लोग इसी झांसे में फंस जाते हैं और डिलीवरी बॉय को मोबाइल पर मिले OTP को बता देते हैं। OTP डिलीवरी बॉय को बताते ही लोगों के अकाउंट से पैसे गायब हो जाते हैं। वो भी ये सब तब होता है, जब डेबिट-क्रेडिट कार्ड विक्टिम के पास ही होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here