नई दिल्ली, 26 मई 2023 : 28 मई तक के लिए गो फर्स्ट की सभी उड़ने रद्द कर दी हैं। संचालन संबंधी दिक्कतों का हवाला देकर गो फर्स्ट ने सभी फ्लाइट्स केंसल किया गया है। विमान कंपनी की ओर से कहा गया है कि ग्राहकों को भुगतान के मोड के अनुसार जल्द ही रिफंड कर दिया जाएगा। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हम जानते हैं कि उड़ानों के रद्द होने से लोगों के यात्रा से जुड़े प्लान प्रभावित होते हैं। हम अपनी ओर से लोगों को हर संभव सहायता मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम जल्द ही एक बार फिर बुकिंग की प्रकिया शुरू करेंगे।
बता दें कि स्वैच्छिक दिवाला कार्यवाही का सामना कर रही गो फर्स्ट की फ्लाइट्स बीते 3 मई से बंद है. एयरलाइन ने अपने दिवालिया याचिका में कहा था कि वह भारी वित्तीय संकट का सामना कर रही है. दिवालिया याचिका के बाद, डीजीसीए ने एयरलाइन को एक कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा था कि आखिर फ्लाइट्ल को चलाने में फेल होने के बाद उसका लाइसेंस क्यों न रद्द कर दिया जाए. साथ ही उसने गो फर्स्ट को अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से और हवाई टिकटों की बिक्री बंद करने के लिए भी कहा था।
35 डेस्टिनेशन के लिए फ्लाइट ऑपरेट करता है गो फर्स्ट
गो फर्स्ट वाडिया समूह की बजट एयरलाइन है. गो फर्स्ट ने नवंबर 2005 में मुंबई से अहमदाबाद के लिए पहली फ्लाइट ऑपरेट की। कंपनी के बेड़े में 59 विमान शामिल है। . एयरलाइन 27 डोमेस्टिक और 8 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन यानी कुल 35 डेस्टिनेशन के लिए अपनी फ्लाइट ऑपरेट करता है।