रायपुर, 26 मई 2023 : रायपुर के मंदिर हसौद पुलिस ने हाईवा वाहन चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय आरोपी सतनाम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है । मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के नकटा गाँव में रहने वाले राजकुमार धृतलहरे पेशे से ड्रायवर है, जिसने 05 जनवरी की रात को हाईवा वाहन अपने घर के पास खडी कर गाडी को लॉक कर घर चला गया था। दूसरे दिन वाहन खड़ी किये स्थान पर नहीं था। वाहन का कही पता नहीं चलने के बाद प्रार्थी ने अज्ञात चोर के खिलाफ थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी व आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया जाकर प्रकरण में मुखबीर लगाकर अज्ञात आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रहीं थी।
पतासाजी के दौरान टीम के सदस्यों को वाहन चोरी की घटना में संलिप्त सतनाम सिंह निवासी देवपुरी टिकरापारा के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा सतनाम सिंह की पतासाजी कर पकड़कर वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार से अपराध में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताकर लगातार टीम के सदस्यों को गुमराह किया जा रहा था, कि प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा वाहन चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया।
पूछताछ में आरोपी सतनाम सिंह ने बताया कि वह वाहन को चोरी कर रायपुर के अलग – अलग स्थानों में कुछ – कुछ दिनों तक छिपाकर खड़ा कर देता था तथा वह वाहन का फर्जी दस्तावेज बनवाने की फिराक में था, किंतु वाहन के फर्जी दस्तावेज नहीं बनवा पाया, जिससे वह एक सप्ताह पूर्व ही वाहन का नंबर बदलकर वाहन का उपयोग कर रहा था।