सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- ईडी केंद्र सरकार के इशारों पर छापेमारी…

रायपुर : सीएम भूपेश बघेल आज अपने तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली रवाना हुए। इस दौरान सीएम पत्रकारों से रूबरू हुए। पत्रकारों द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के छत्तीसगढ़ आगमन पर पूछे गए सवाल पर भूपेश ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में उन्ही नेताओं के प्रचार के बाद कांग्रेस ने 68 सीटों पर एक तरफा जीत हासिल की, यही नहीं झारखण्ड, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक चुनाव में भी भाजपा के दिग्गज नेताओं के प्रचार का क्या दुष्प्रभाव हुआ है, ये तो चुनाव परिणाम सब देख ही चुके है।
उन्होंने शराब घोटाले मामले पर कहा कि ईडी के पास किसी भी अधिकारी और कारोबारियों के खिलाफ कोई एफआईआर नहीं है, वे केवल केंद्र सरकार के इशारों और इनकम टैक्स द्वारा पहले छापेमारी के आधार पर ही गिरफ्तारी कर रही है, जबकि इनकम टैक्स के अधिकारीयों को किसी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला था। वही कोयला घोटाले के मामले पर भूपेश ने अपने बयान में कहा कि छत्तीसगढ़ में केवल जिंदल और साल्डा को ही कोयला खदाने दी गई है और बाकी सभी का संचालन एसईसीएल द्वारा उनके अधिकारियों कि देखरेख में किया जा रहा है, तो इसमें प्रदेश कि कांग्रेस सरकार जिम्मेदार नहीं है। वही उन्होंने घर बैठे राशन कार्ड बनवाने के लिए जल्द ही एप का शुभारम्भ करने कि बात कही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here