नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई 2023 को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर 75 रुपये का सिक्का जारी किया जाएगा। वित्त मंत्रालय ने इसका ऐलान किया है। यह भवन नई दिल्ली के सेंट्रल विस्टा क्षेत्र में स्थित है। और संसद सदस्यों की बढ़ती संख्या को समायोजित करने के लिए बनाया गया है। नए भवन का कुल क्षेत्रफल 64,500 वर्ग मीटर है और इसमें अधिकतम 888 सांसद बैठ सकते हैं। इसमें पुस्तकालय, कैफेटेरिया और जिम सहित कई आधुनिक सुविधाएं भी हैं।
कैसा होगा 75 रुपये का सिक्का 75 रुपये का यह सिक्का भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के महत्व को भी दर्शाएगा। इस 75 रुपये के सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ का सिंह होगा। इसके नीचे ‘सत्यमेव जयते’ लिखा होगा। इसके बाएं तरफ देवनागरी लिपि में ‘भारत’ और दाएं तरफ अंग्रेजी में ‘इंडिया’ लिखा होगा।
इस सिक्के में रुपये का चिन्ह भी होगा और अंकों में 75 लिखा होगा। सिक्के की दूसरी तरफ संसद की तस्वीर होगी। यहां ऊपर की तरफ देवनागरी लिपी में ‘संसद संकुल’ लिखा होगा और नीचे की तरफ अंग्रेजी में ‘पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स’ लिखा होगा।