रायपुर की रेसिडेंशियल सोसायटी के मीटर पैनल में लगी आग, फ्लैट में फंसे 90 परिवार को दमकलकर्मियों ने निकाला सुरक्षित

रायपुर, 26 मई 2023 : सड्‌डू में स्थित रेसिडेंशियल सोसायटी पाम रिसॉर्ट में गुरुवार देर रात आग लग गई। यह घटना करीब रात के 2:30 से 3:00 के बीच हुई। यह आग मीटर पैनल में ब्लास्ट के कारण लगी । बता दें कि यहां सैकड़ों फ्लैट के अलग-अलग मीटर का एक ही पैनल था जहां सारे बिजली के कनेक्शन जुड़े हुए थे, अचानक ब्लास्ट के साथ इसमें आग लग गई।

इस जगह पर सभी मीटर लगे थे।

शॉर्ट सर्किट की वजह से हुए इस हादसे में बिजली के तार तेजी से जलने लगी। सैकड़ों फ्लैट में अंधेरा छा गया और 90 से ज्यादा परिवार जहां थे वहीं फंस गए। लिफ्ट बंद हो गई। पूरे इलाके में अंधेरा छा गया और तेजी से धुआं घरों में घुसने लगा। बहुत से परिवार इस वक्त गहरी नींद में सो रहे थे धुएं की दुर्गंध की वजह से लोगों की नींद खुली। लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी। फौरन फायर डिपार्टमेंट को खबर दी गई। इसके बाद पहुंची दमकल की टीम ने मोर्चा संभाला।

1 घंटे की मशक्कत के बाद आग और धुएं में काबू पाया गया

बिजली के उपकरणों में लगी इस आग को खास फोम से फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझाया। दमकल का एक वाहन करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद इस आग और धुएं पर काबू पा सका। रेस्क्यू टीम ने एक-एक कर लोगों को बाहर निकाला। सुबह तक सोसाइटी में बिजली की व्यवस्था नहीं हो पाई, मरम्मत का काम अभी जारी है।

फायर फाइटिंग सिस्टम एक्सपायरी डेट का लगाया था

इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई। हालांकि इस बात का बड़ा खुलासा हुआ कि सोसाइटी में फायर फाइटिंग सिस्टम एक्सपायरी डेट का लगाया गया था, जो काम नहीं आया और लोगों की जान पर जोखिम बना हुआ था। रेस्क्यू करने वाली टीम में वाय स्टीफन, रविंद्र वर्मा, भंवरलाल पुरैना, रेनू मंडावी और धनत शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here