बीएसपी के नगर सेवा विभाग द्वारा भू-माफियाओं और अवैध कब्जेधारी के विरुद्ध की गई बड़ी कार्रवाई…

रिपोर्टर- सुबोध तिवारी

भिलाई : सेल बीएसपी नगर सेवा विभाग के प्रवर्तन विभाग और भूमि अनुभाग द्वारा टाउनशिप के सेक्टर 6 और सेक्टर 10 मे अवैध कब्जो के खिलाफ 3 बडी कार्रवाई करते हुए एक बड़ी जमीन पर 2400 फिट के पक्के निर्माण को तोड़ा गया, यहाँ कब्जा कर व्यवसाय संचालित किया जा रहा था, जिसकी शिकायत रहवासियो द्वारा लम्बे समय से तोड़ू दस्ते और जिला कलेक्टर के जन दर्शन मे भी की गईं थी, भिलाई इस्पात संयंत्र के सम्पदा न्यायालय द्वारा डिकरी पारित कर निर्माण को हटाने के लिए आदेश पारित किया गया.
इसी आदेश के परिपालन मे दुर्ग के न्याययिक दंडाधिकारी और पुलिस बल की उपस्थिति मे निर्माण को ढहाने की कार्रवाई की गई, इस दौरान अवैध कब्जेधारियो द्वारा विवाद की स्थिति निर्मित की जा रही थी, किंतु बड़ी संख्या में पुलिस बल की उपस्थिति की वजह से कब्जेधारियो की एक नहीं चली, वही दो अन्य डिकरी पारित अवैध कब्जा जो कि सेक्टर 10, ए मार्किट के पार्किंग मे की गई थी उसे तोड़ा गया, यह पूरी कार्यवाही मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की उपस्थिति में कई गई, जेसीबी से अवैध कब्जा ढहाए जाने के दौरान 100 से भी अधिक की संख्या मे पुलिस बल, प्रवर्तन विभाग , भूमि विभाग के कर्मचारी, अधिकारी, महिला एवं पुरुष सुरक्षा गार्ड और महिला श्रमिक उपस्थित थे। बीएसपी नगर सेवाये विभाग के एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट अधिकारियों का कहना है कि इसी तरह आगे भी भू माफियाओं और अवैध कब्जेधारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here