पटवारी संघ ने 8 सूत्रीय मांग को लेकर सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा…

रिपोर्टर- महेंद्रपाल सिंह

सरगुजा : प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं पंचायत सचिव संघ के बाद अब पटवारी संघ ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वेतन विसंगति सहित अपनी 8 सूत्रीय मांग को लेकर सरगुजा जिले के सभी पटवारी लामबंद हो चुके है. पटवारियों के लामबंद होने से राजस्व कार्यों के साथ-साथ स्कूल संबंधी आवश्यक दस्तावेजों जैसे आय, जाति, निवास जैसे महत्वपूर्ण कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं.
दरअसल प्रदेश भर में पटवारी संघ ने अपनी 8 सूत्रीय मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, जिसका प्रभाव अब सरगुजा में भी देखने को मिल रहा है. सरगुजा जिले से करीब डेढ़ सौ पटवारी अपनी कलम बंद कर काम से बैठ गए हैं. जिसका असर राजस्व विभाग का लेखा-जोखा एवं आय, जाति, निवास जैसे आवश्यक दस्तावेज के कार्य के लिए लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने आज अंबिकापुर आकर पटवारियो के साथ प्रदेश व्यापी हड़ताल मे सम्मलित हुए व कहा कि पूर्व में भी सरकार के खिलाफ भी तीन बार मोर्चा खोल चुके हैं. लेकिन आश्वासन मिलने के पश्चात पुनः कार्य में लौट जाते थे, चूकी चुनावी वर्ष होने की वजह से आक्रोशित पटवारी संघ अब पुनः अपनी 8 सूत्रीय मांग को लेकर आर पार की लड़ाई लड़ने की रणनीति तैयार कर चुके हैं.. वही पटवारियों ने बताया कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर कोई द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तब सभी पटवारी काम पर नही लौटेंगे, और जरूरत पड़ी तो उग्र आंदोलन पर भी जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here