रायपुर: सरस्वती नगर पुलिस ढाई किलो गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी संजय शर्मा सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के शिवा जी नगर का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी, कि कोई व्यक्ति गांजा बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश कर रहा है, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से ढाई किलो गांजा जब्त किया है। जब्त गाजे की कीमत 25 हजार रूपये बताया गया है । फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है।