जमीन रजिस्ट्री के नाम पर लाखो की धोखाधड़ी, महिला गिरफ्तार…

रिपोर्टर- महेंद्रपाल सिंह

सरगुजा: अंबिकापुर गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बनारस मार्ग निवासी चंद्रकांति भगत ने गांधीनगर निवासी लता खुंटे नामक महिला से 19 डिसमिल जमीन खरीदने की बात की थी। दोनों के बीच 33 लाख रुपए में जमीन का सौदा तय हुआ था। चंद्रकांति ने जमीन खरीदने के लिए 5 लाख रुपए अग्रिम राशि के रूप में नोटरी के समक्ष अनुबंध करने के बाद दिए थे।इसके बाद लता खुंटे द्वारा जमीन की चौहद्दी एवं अनुमति लेने की बात कहकर पुन: 16 लाख रुपए चंद्रकांति से ले ली थी। कुल रकम 21 लाख लेने के बाद भी वह जमीन की रजिस्ट्री नहीं कर रही थी। आए दिन वह जमीन रजिस्ट्री करने को लेकर टालमटोल कर रही थी।
चंद्रकांति को जब शक हुआ तो उसने जमीन के संबंध में पूछताछ कराई। इसमें पता चला कि जिस जमीन का उसने सौदा किया है उक्त जमीन किसी और के नाम रजिस्ट्री हो चुकी है। इसके बाद पीड़िता ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी लता खुंटे के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी लता खुंटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल दाखिल कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here