रायपुर : छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा ने भी 2 हजार करोड़ के शराब घोटाले मामले में कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । उन्होंने अधिकारी और कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर ईडी का आभार व्यक्त किया है। साथ ही पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारी और शासन के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने कि मांग की है। किसान मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल दुबे का कहना है कि शराब घोटाले मामले में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने एक कोचिया का काम किया है।
यही नहीं उन्होंने कोयला घोटाला से लेकर आरटीओ घोटाले के लिए भी सीएम को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने बड़े आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगते हुए कहा कि जब शहर के एक निजी होटल में शराब घोटाले के पैसों का बंदरबांट किया जा रहा था, तब प्रदेश के आईपीएस अधिकारी इसकी सुरक्षा में तैनात थे। इस लिए इन सभी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में मोर्चा के पदाधिकारियों ने कई बार प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया था, जिस पर संज्ञान लेते हुए ईडी कि लगातार कार्रवाई जारी है और इसके लिए किसान मोर्चा के लोग उनका आभार व्यक्त करते है।