रायपुर, 26 मई 2023: आबकारी विभाग के अधिकारी एपी त्रिपाठी को 7 दिनों के लिए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में हुए 2 हज़ार के शराब घोटाले में पकड़े गए आबकारी अधिकारी अरुण पति त्रिपाठी और होटल कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन को 23 मई मंगलवार को विशेष न्यायाधीश अजय प्रताप सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया गया था। पप्पू ढिल्लन को 2 दिन एपी त्रिपाठी को 3 दिन की ईडी रिमांड पर ईडी को सौंपा था। ईडी की रिमांड खत्म होने के बाद एपी त्रिपाठी को आज यानि 26 मई को पुनः कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें 7 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। वह 2 जून तक अब जेल में रहेंगे.
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने 13 दिन पहले आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और शराब वितरण कंपनी सीएसएमसीएल के पूर्व एमडी अरुण पति त्रिपाठी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया था। इस मामले में ईडी ने आईएएस अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के विशेष सचिव एपी त्रिपाठी व कारोबारी अनवर ढेबर सहित अन्य की 121.87 करोड़ की संपत्ति अटैच की है। वहीं इस मामले में ईडी ने अब तक 180 करोड़ की संपत्ति अटैच कर ली है।