अब घर बैठे बनवा सकेंगे राशन कार्ड, जानिए कैसे…

रायपुर: छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की महत्वाकांक्षी मितान योजना के तहत नई सेवा को शामिल किया गया है. सीएम बघेल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. अब घर बैठे ही राशन कार्ड बनवा सकेंगे. इसके लिए टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल करना होगा और मितान घर पहुंचकर सारी प्रक्रिया पूरी करेंगे.
सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर मितान योजना की सेवाओं का विस्तार किया गया है. इसके तहत अब घर बैठे राशन कार्ड बनवाए जा सकेंगे. दरअसल, राशन कार्ड बनवाने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती थी. दफ्तर में लाइन में खड़े होना पड़ता था. इस प्रक्रिया को अब आसान कर दिया गया है. अब टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल करने पर मितान घर आएंगे और राशन कार्ड के लिए सारी प्रक्रिया पूरी करेंगे. इसके बाद घर पर ही कार्ड देकर जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here