गरियाबंद : राजिम के सिर्रीखुर्द स्कूल में अचानक राजिम के SDM पूजा बंसल और साथ में BEO रमेंद्र जोशी पहुंचे , स्कूल में SDM पूजा बंसल ने बच्चो से चर्चा की और अच्छे से पढ़ने की बात कही वही शिक्षक खोमन सिन्हा के कार्य को देख SDM बंसल ने समर क्लास को लेकर की शिक्षक खोम सिन्हा की प्रशंसा की.
वही साथ पहुंचे BEO रमेंद्र जोशी ने कहा की ग्रीष्मकालीन छुट्टी में भी शिक्षक खोमन सिन्हा समर क्लास लगाकर बच्चो को शिक्षा दे रहे है। जो काफी सराहनीय है। इस दौरान SDM पूजा बंसल ने बूथ निरीक्षण सिर्रीखुर्द में किया , पूरे स्कूल का निरीक्षण किया।