रायपुर : छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले को लेकर भाजपा के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने शराब घोटाले में सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल का नाम सामने आने के बाद सीएम और कांग्रेस पार्टी पर सवाल खड़ा किया है। आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेन्डी ने ईडी के चार्जशीट में बेटे चैतन्य तक पैसे पहुंचाए जाने का जिक्र सामने आने के बाद सीएम भूपेश बघेल से सवाल पूछा है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि बेटे चैतन्य का नाम घोटाले में सामने आने के बाद सीएम भूपेश चुप क्यों है।
इस मामले में सीएम का खुलकर सामने न आना शराब घोटाले में उनकी भूमिका को संदिग्ध बना रही है। आप पार्टी का कहना है कि ईडी द्वारा पेश किए गए चार्जशीट में सीएम की अधिकारी रही सौम्या चौरसिया और उनके बेटे चैतन्य का नाम है शामिल है। इसमें एक व्हाट्सएप चैट का भी जिक्र है, जिसमें सौम्या चौरसिया ने निजी सचिव को चैतन्य के पास पैसे छोड़ने का आदेश दिया है। उन्होंने चैतन्य के पास उगाही के अरबों रुपये पहुंचाए जाने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने इस मामले को लेकर 22 मई को सीएम हाउस का घेराव करने का दावा किया है।
वही कांग्रेस पार्टी ने इस मामले में बचाव करते हुए कहा कि जिनकी पार्टी पहले ही घोटाले में घिरी हो उन्हें इस मामले में बोलने का कोई अधिकार नहीं है। प्रदेश कांग्रेस पार्टी के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी का कोई औचित्य नहीं होने कि बात कही है।