कल से शुरू हो रहा छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र, विधानसभा अध्यक्ष करेंगे प्रेसवार्ता…

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र कल बुधवार 1 मार्च से शुरु होने वाला है। इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी हो गई है। सत्र के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत दोपहर 12:30 प्रेसवार्ता कर तैयारियों की जानकारी देंगे। सत्र को लेकर बीजेपी भी तैयार है।
इस संबंध में पार्टी ने बुधवार शाम विधायक दल की बैठक बुलाई है। जिसमें सत्र के दौरान सरकार को घेरने के लिए रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
बता दें कि इस बार 1 मार्च से 24 मार्च तक विधानसभा का सत्र बुलाया गया है। सत्र में कुल 14 बैठकें होंगी। इस बार का बजट कई मायनों में अहम है, क्योंकि मौजूदा कांग्रेस सरकार का यह आखिरी पूर्ण बजट होगा। ऐसे में प्रदेश की जनता की निगाहें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बजट पर टिकी हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण होगा और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वित्त मंत्री के तौर पर बजट पेश करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here