सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में DRG के तीन जवान शहीद हो गए हैं। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ अभी भी जारी है। दोनों ओर से फायरिंग हो रही है। यह मुठभेड़ जगरगुंडा थाना क्षेत्र में हुई है। मृतकों में एएसआई रामूराम नाग, सहायक कांस्टेबल कुंजम जोगा और सैनिक वंजम भीमा शामिल हैं।
वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 3 जवानों की शहादत पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए, शहीदों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। मुख्यमंत्री ने इस कायराना हरकत की निंदा करते हुए कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। सीएम बघेल ने इस हमले में घायल जवानों के बेहतर से बेहतर के इलाज के निर्देश भी दिए हैं।