कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने रायपुर पहुंची Priyanka Gandhi, स्वागत में कांग्रेसियों ने बिछाए फूल…

रायपुर : छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में कांग्रेस का 85वां महाधिवेशन हो रहा है. आज आयोजन का दूसरा दिन है।15 हजार डेलीगेट्स इस अधिवेशन में शामिल होने पहुंचे हुए हैं। कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व भी अधिवेशन में शामिल होने पहुंचे हैं। आज सुबह प्रियंका गांधी भी महाधिवेशन में शामिल होने रायपुर पहुंची।
प्रियंका गांधी के आगमन को लेकर रायपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. आपको बता दें महाधिवेशन का आज दूसरा दिन है. सुबह 9.50 बजे राष्ट्रगान के साथ महाधिवेशन की शुरुआत होग।आज तीन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होगी, जिसमें राजनीतिक, आर्थिक और अंतर्राष्ट्रीय प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।
यूथ कांग्रेस और NSUI के लोगों ने एयरपोर्ट से होटल तक रास्ते में राहुल के स्वागत का बंदोबस्त किया है, हालांकि ये कोई रोड शो नहीं होगा।अधिवेशन को लेकर कई दिन पहले से तैयारियां की जा रही थीं। इसके लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। मेहमानों के स्वागत के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. वीआईपी के लिए बड़ा मंच तैयार किया गया है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के लिए अगल से व्यवस्था की गई है. उम्मीद है कि इसमें 15 हजार से ज्यादा सदस्य भाग लेंगे. आने जाने के लिए 1500 से ज्यादा बड़ी गाड़ियों की व्यवस्था है जिसमें 100 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here