अनिश्चितकालीन हड़ताल आंगनबाड़ी कार्यकार्ताए , ढोल नगाड़ा बजाकर किया धरना प्रदर्शन…

बेमेतरा : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 6 सूत्री मांगों को लेकर 6 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी हुई है जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र में संचालित आंगनबाड़ी पूरी तरह से अव्यवस्थित हो गई है और बच्चे व गर्भवती माताओं को पोषण आहार नहीं मिल रहा है।
वही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि चुनाव के दौरान राज्य सरकार घोषणा पत्र में जो वादे किए थे उसे जीतने के बाद भूल गए हैं इसीलिए हम उन्हें याद दिलाने के लिए अलग-अलग तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं इसी कड़ी में आज हमने ढोल नगाड़े बजाते हुए राज्य सरकार को जगाने का प्रयास किया है।
वही धरना प्रदर्शन स्थल पर अलग-अलग पार्टी के पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर अपना समर्थन दे रहे हैं इसी के तहत बेमेतरा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विजय सिन्हा के साथ ही शिवसेना के जिला अध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांग को जायज बताते हुए राज्य सरकार से इसे जल्द से जल्द पूरा करने की मांग भी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here