राजनांदगाव : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सोमवार को बोरतलाब-गोंदिया बार्डर पर मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में दो जवान बलिदान हो गए जबकि एक जवान भी घायल हो गया है।
बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह सुरक्षाबलों पर घात लगाए नक्सलियों ने हमला किया था। इसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ हो गई। खबरों के अनुसार नक्सलियों ने वाहनों में आग लगा दी है।