रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सोमवार को मुख्यमंत्री निवास में कैबिनेट की बैठक लेंगे। भूपेश कैबिनेट की बैठक में आगामी बजट के साथ कई फैसलों पर मुहर लगेगी। आज के इस बैठक में बजट प्रस्तावों समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।
कांग्रेस का 85वां महाधिवेशन छत्तीसगढ़ होना है, लिहाजा कैबिनेट में मंत्रियों को दी गयी जिम्मेदारियों पर भी चर्चा हो सकती है। बैठक में आरक्षण विधेयक को लेकर भी चर्चा हो सकती है।
1 मार्च से प्रस्तावित विधानसभा के बजट सत्र को लेकर भी कैबिनेट की बैठक में चर्चा होगी। सत्र के पूर्व राज्यपाल के अभिभाषण और बजट को लेकर आये प्रस्तावों पर कैबिनेट की बैठक में चर्चा हो सकती है।
कई कर्मचारी शिक्षक संगठन अपनी मांगों को लेकर मुखर हैं। ऐसे में बजट प्रस्तावों में विभागों से कर्मचारियों के संदर्भ में आये प्रस्तावों पर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है।