जशपुर : धीरे धीरे नशे का गढ़ बनते जा रहे छत्तीसगढ़ में अब शिक्षकों के नशे में लिप्त होने की खबरे सामने आ रही हैं। आये दिन किसी न किसी शराबी शिक्षक के नए नए कारनामे सुनने व् देखने को मिलते हैं। इसी कड़ी में एक ऐसी ही खबर जशपुर जिले के पत्थलगावं से सामने आ रही है जहाँ के एक शिक्षक का कॉपी-पुस्तक की जगह टेबल पर शराब और चखना रखकर शराब पीने का वीडियो सामने आया था।
शिक्षक की इस शर्मनाक करतूत का वीडियो सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी जेके प्रसाद ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार, शिक्षक पत्थलगांव विकासखंड के प्रा. शाला बालमपारा का है।