Reliance Jio Cheapest Recharge Plan : अगर आप रिलायंस जियो यूजर हैं तो ये खबर आपके लिए है, आप भी अगर रिलायंस जियो यूजर हैं और 100 रुपये से भी कम कीमत में एक ऐसा प्लान चाहते हैं जिसमें हर रोज डेटा की सुविधा मिले तो आइए आपको Jio 75 Plan के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में जानकारी देते हैं.
Jio 75 Plan Details
Reliance Jio का ये पैक कंपनी का सबसे सस्ता रीचार्ज प्लान है जो इतनी कम कीमत में यूजर्स को ना केवल डेटा बल्कि किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग और साथ ही 50 SMS की भी सुविधा देता है.
75 रुपये वाले इस Jio Plan के साथ यूजर्स को हर रोज 100 MB डेटा दिया जाता है। इस प्लान के साथ 200 MB डेटा भी फ्री दिया जाता है. यानी कुल मिलाकर अगर आप जियो के इस 75 रुपये वाले प्लान से अपना नंबर रीचार्ज करते हैं तो आपको इस प्लान में कुल 2.5GB डेटा मिलेगा।
Jio 75 Plan Validity
75 रुपये वाले इस जियो प्रीपेड प्लान के साथ कंपनी की तरफ से आप लोगों को 23 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी, यानी 23 दिनों में आप कुल 2.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा का फायदा इस प्लान के साथ उठा पाएंगे.
अन्य फायदे
डेटा, कॉलिंग और SMS ही नहीं बल्कि इस जियो रीचार्ज प्लान के साथ कंपनी Jio Cinema, जियो क्लाउड, Jio TV और जियो सिक्योरिटी जैसे ऐप्स का फ्री एक्सेस दे रही है.
ऊपर बताया गया Reliance Jio Plan केवल JioPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध है, इसका मतलब यह है कि अगर आपके पास कंपनी का जियो फोन है तो आप 75 रुपये वाले प्लान का फायदा उठा सकते हैं.