सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में राज्य शासन की पुर्नवास नीति के तहत 33 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें से तीन नक्सली एक-एक लाख रुपये के इनामी हैं। आत्मसमर्पित सभी नक्सली किस्टाराम थाना क्षेत्र में घटित विभिन्न् नक्सली गतिविधियों में शामिल रहे हैं।
एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि जिले में नवीन कैंपों की स्थापना का ग्रामीणों पर अनुकूल प्रभाव पड़ रहा है। पिछले सप्ताह ही जिले के तोंडामरका और डब्बामरका क्षेत्र में नए सुरक्षा कैंपों की स्थापना की गई है। इन कैंपों की स्थापना के बाद विकासात्मक कार्यों से प्रभावित होकर नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं।