आज से तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ , बॉलीवुड, छालीवुड और भोजपुरी कलाकार देंगे प्रस्तुति…

अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव का आज 14 फरवरी मंगलवार को शुभारंभ किया जाएगा। मैनपाट महोत्सव कमलेश्वपुर के रोपाखार जलाशय के पास होगा। इस महोत्सव के लिए अधिकारियों ने पूरी तैयारी की है।
शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री, नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया होंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत करेंगे।
बता दें कि इस महोत्सव के दौरान 78 करोड़ के विकास और निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। इसमें 5 करोड़ के 31 कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। वहीं 73 करोड़ के 13 कार्यों का शिलान्यास भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 370 जोड़ों का सामूहिक विवाह भी संपन्न करवाया जाएगा।
मैनपाट मेले में कुश्ती, एडवेंचर और स्पोर्ट्स का भी रोमांच देखने को मिलेगा। कई तरह के झूले और फूड कोर्ट की व्यवस्था भी रहेगी। इसके साथ ही बॉलीवुड, छालीवुड और भोजपुरी कलाकार की प्रस्तुति भी आकर्षण का केंद्र होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here