रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि रायपुर के नवागांव में एलपीजी गैस से भरे कैप्सूल ट्रक और मालवाहक वाहन में भिड़त हो गई।
जिसमें मालवाहक वाहन के ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद मौके भारी भीड़ जमा हो गई। मालवाहक का ड्राइवर गाड़ी में फंसा हुआ है।
वहीं हादसे की सूचना पर फ़ायर ब्रिगेड और पुलिस का अमला घटनास्थल पर पहुंचा। जहां फ़ायर ब्रिगेड और पुलिस का अमला ड्राइवर को निकालने में जुटे हुए हैं।