प्यार का महीना कहे जाने वाले फ़रवरी में मनाया जाने वाला वैलेंटाइन वीक लव बर्ल्ड के लिए काफी खास होने वाला है । वैलेंटाइन डे के मौके पर कई बॉलीवुड और हॉलीवुड की रोमांटिक फिल्में रिलीज हो रही हैं। शाहरुख खान-काजोल की मोस्ट रोमांटिक फिल्म ‘DDLJ’ से लेकर ‘टाइटैनिक’ समेत कई फिल्में रिलीज हो रही हैं।
दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, चंडीगढ़,कोलकता, फरीदाबाद, इंदौर, चेन्नई, लखनऊ, नोएडा, हैदराबाद समेत 37 बड़े शहरों में वैलेंटाइन वीक में ये फिल्मे रिलीज हो रही है।शाहरुख खान और काजोल की अब तक की सबसे रोमांटिक फिल्म 20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई थी। यशराज बैनर तले बनी इस फिल्म को एक बार फिर फैंस के लिए सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है।हॉलीवुड की मशहूर टाइटैनिक भी वैलेंटाइन डे पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म का क्रेज आज भी लोगों में बरकरार है|
वहीं, करीना कपूर और शाहिद कपूर की फिल्म ‘जव वी मेट’ इस हफ्ते एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें दोनों की लव स्टोरी काफी अलग दिखाई गई है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आई थी।
इम्तिआज अली की आइकोनिक फिल्म तमाशा भी वैलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की कहानी भी काफी दिलचस्प है।
इनके अलावा जो लोग सिंगल हैं वो भी इस वीक पर मनोरंजन का पूरा आनंद ले सकते हैं। उनके लिए भी ‘ए मैन कॉल्ड ओटो’, ‘क्रिस्टोफर’,’अमीगोस’ जैसी फिल्में भी रिलीज हो रही हैं।