नई दिल्ली : देश में बढ़ रही महंगाई का असर अब बैंको में भी नजर आने लगा है। ऐसे में अगर अगर आप पंजाब नेशनल बैंक से लोन लेने का मन बना रहे हैं तो थोड़ा सम्हल जाइये, क्यूंकि पंजाब नेशन बैंक ने अपनी ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है। इसी क साथ ही देश के दूसरे बड़े सरकारी बैंक ने अपने मौजूदा ग्राहकों को बड़ा झटका दे दिया है।अब आपकी ईएमआई बढ़ जाएगी। यानि आपको अब पहले से ज्यादा पैसे चुकाने होंगे।
बढ़ी हुई दरें आज से ही लागू करने का फैसला लिया गया है। इसलिए यदि आप पीएनबी से लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो थोड़ी पड़ताल के बाद ही फैसला लीजियेगा।
गौरतलब है कि , विगत 8 फरवरी को ही भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी रेपो दरों में 0.25 का इजाफा किया था।आंकडों के मुताबिक, महंगाई की वजह से पिछले 6 माह में ही रिजर्व बैंक ने छटवीं बार अपनी रेपो रेट में बढोतरी की है। रेपो रेट में इजाफे के बाद अलग-अलग बैंकों ने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर को बढ़ाना शुरू कर दिया है। जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है। जिन्होने पहले लोन लिया है या नया लोन लेने वाले हैं दोनों ही स्थिति में अब पहले से ज्यादा पैसे चुकाने होंगे ।जानकारी के मुताबिक अब उनकी नई दरें 8.75 फीसदी से बढ़कर 9 फीसदी हो गई हैं।