रायगढ़। प्रदेश में दिनोदिन गांजा तस्करी का मामला बढ़ता जा रहा है| पुलिस लगातार ऐसे अपराधियों पर लगाम लगाने की कवायद में जुटी हुई है इसके बाद भी ये शातिर अपराधी नए नए तरीके अपनाकर तस्करी की घटना को अंजाम देने के फ़िराक में जुटे रहते हैं |हाल ही में रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र से भी गांजा तस्करी का मामला सामने आया है| जहाँ पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बोलेरो से गांजा तस्करी करते दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 15 किलो गांजा जब्त किया है।
बता दें कि थाना प्रभारी लैलूंगा को मुखबिर से ओड़िशा की ओर से एक ओड़िशा पासिंग बोलेरो में दो गांजा तस्करों द्वारा गांजा लेकर लैलूंगा की ओर निकलने की सुचना मिली थी |
सुचना मिलते ही थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर कोतबा मार्ग पर नाकेबंदी कर बोलेरो वाहन पर गांजा तस्करी करते पकड़ा गया है। वाहन में सवार आरोपी ने अपना नाम दिवाकर साहू और नरेश साहू बताया। दोनों आरोपी बलांगीर उड़ीसा के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 15 किलो गांजा जब्त किया है। जिसकी कीमत करीब 1 लाख 80 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है। मामले मेें पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।