बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, रायपुर और नागपुर रेलवे डिवीजन ने फर्जी टिकट बनाने वाले गिरोह पर खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. बिलासपुर रेलवे जोन ने 9 लाख की टिकट के साथ 30 आरोपियों को धरदबोचा है.
ये आरोपी यात्रियों को IRCTC की वेबसाइट और फर्जी यूजर आईडी से बनाकर कंफर्म टिकट देते थे. आरपीएफ ने रेलवे जोन के तीनों डिवीजन बिलासपुर, रायपुर और नागपुर में अभियान चलाया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी अनुसार, रेलवे ने 730 ई टिकट की जब्ती की है. वहीं आरोपियों से 37 यात्रा टिकट, 683 पुराने टिकट समेत ₹9,64,709 की टिकट की जब्ती की गई है. रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत की कार्रवाई जा रही है.