छत्तीसगढ़ : पुलिस और नक्सली मुठभेड़ , एक ग्रामीण की मौत…

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सली मूवमेंट ख़त्म करने के लिए पुलिस लगातार कार्यवही कर रही है। बीते बुधवार को पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक ग्रामीण की मौत होने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, बीजापुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, बीजापुर-सुकमा जिले के सरहदी इलाके गुंडम और छुटवाई के जंगलों में भारी संख्या में माओवादी मौजूद हैं।
जिसके बाद DRG, STF और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम को मौके के लिए रवाना किया गया था। जैसे ही जवान जंगलों में पहुंचे वहां घात लगाकर बैठे माओवादियों ने जवानों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। हालांकि, समय रहते सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला। नक्सलियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया था।
मिली जानकारी के अनुसार ASP चंद्रकांत गवर्णा ने बताया कि इस मुठभेड़ में सारे जवान सुरक्षित हैं। मौके से भारी मात्रा में सामान भी बरामद किया गया है। ASP ने ग्रामीण की मौत की बात को नकारा है। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में ग्रामीण की मौत होने की जानकारी उन्हें नहीं है। जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम पुनेम लखमू है जिसका शव गुंडेम गांव में ही रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here