नई दिल्ली : राशन कार्ड धारको के लिए यह खबर काम की है। बता दे कि सरकार की तरफ से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत मुफ्त गेहूं और चावल मुहैया कराया जाता है। इसके तहत हरियाणा सरकार की तरफ से बड़ा बदलाव किया गया है।
सरकार ने करनाल, अंबाला, यमुनानगर, रोहतक और हिसार जिलों का चयन गेहूं की बजाय आटा देने के लिए किया है. इन पांचों ही जिलों में राशन कार्ड धारकों को गेहूं की बजाय आटा दिया जाएगा। जनवरी में इन पांचों जिलों के 3.35 लाख लोगों को आटा नहीं मिल सका।
नियम के अनुसार परिवार के लोगों के आधार पर राशन कार्डधारकों को आटे का वितरण शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा कार्ड धारकों को चीनी और चावल पहले की ही तरह मिलता रहेगा।
अंत्योदय अन्न योजना के कार्डधारकों को 35 किलो प्रतिकार्ड के हिसाब से और बीपीएल को 5 किलो प्रति यूनिट के हिसाब से आटा दिया जा रहा है।