बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में डीईओं ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कार्य में लापरवाही बरतने वाले तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। तीनों शिक्षकों के खिलाफ स्कूल में अध्यापन कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने के साथ ही उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन नही किये जाने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद डीईओं ने एक्शन लेते हुए तीनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं।
नक्सल प्रभावित बीजापुर जिला में शिक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की गंभीर शिकातय जिला शिक्षाधिकारी को मिली थी। बताया जा रहा हैं कि भैरमगढ़ विकासखंड में संचालित प्राथमिक शाला टुण्डेर में सहायक शिक्षक एल.बी.रामाराम कश्यप की पोस्टिंग थी। उक्त शिक्षक के खिलाफ कार्य में गंभीर लापरवाही के साथ ही उच्च अधिकारियों के निर्देश का पालन ही किये जाने पर डीईओं ने शिक्षक को निलंबित कर दिया हैं।
भैरमगढ़ में ही संचालित प्राथमिक शाला मंगलनार में पदस्थ शिक्षक कमलनारायण मण्डावी के खिलाफ भी अध्यापन कार्य में गंभीर लारवाही की शिकायत मिली थी। जांच में शिकायत की पुष्टि होने पर डीईओं ने सहायक शिक्षक कमलनारायण मण्डावी को निलंबित कर दिया हैं। तीसरा मामला भैरमगढ़ ब्लाॅक के माध्यमिक शाला बेंगलूर का हैं। यहां पदस्थ सहायक शिक्षक एल.बी. महेश देव कुंजाम संकुल समन्वयक के प्रभार पर भी पदस्थ थे। बताया जा रहा हैं कि के खिलाफ कार्य में गंभीर लारवाही की शिकायत मिली थी। जिस पर एक्शन लेते हुए डीईओं ने सहायक शिक्षक महेश देव कुंजाम को निलंबित कर दिया हैं