नई दिल्ली , 6 फरवरी 2023 : DGCA ने एयर विस्तारा को बड़ा झटका दिया है. विस्तारा पर 70 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है. यह पूरा एक्शन देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र के कम सेवा वाले क्षेत्रों के लिए अनिवार्य उड़ानों की न्यूनतम संख्या का संचालन नहीं करने पर लिया गया है.
यह जुर्माना पिछले साल अक्टूबर में अप्रैल 2022 में नियमों का पालन नहीं करने को लेकर लगाया गया था. डीजीसीए के एक अधिकारी ने कहा कि एयरलाइन पहले ही जुर्माना अदा कर चुकी है.
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए विस्तारा के एक प्रवक्ता ने कहा कि विस्तारा पिछले कई सालों से आरडीजी (रूट डिस्पर्सल गाइडलाइंस) का पालन कर रही है.