रायपुर : राजधानी रायपुर के बुढ़ापारा धरना प्रदर्शन स्थल को हटाने की माँग लगातार हो रही थी। रोजाना कि बात करें तो हजारों की संख्या में लोगों की यहां से आवाजाही रहती थी धरना स्थल की जगह में परिवर्तन होने से शहर के मुख्यमर्गो में अब ट्रैफिक का दबाव कम होगा। नए जगह पर धरना प्रदर्शन की इजाजत के साथ नई शर्तों को भी जोड़ा जा रहा है। छोटे और शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांग रखने वालों को फिलहाल बूढ़ापारा में ही अनुमति दी जाएगी।
करीब सालभर से चल रही कवायद और पिछले तीन-चार दिनों से बने दबाव की वजह से प्रशासन को बूढ़ापारा से धरना स्थल को शिफ्ट करने की दिशा में यह प्रयास करना पड़ा। अब प्रदर्शन के लिए अनुमंति मांगने वाले संगठनों को नया रायपुर के तूता धरना स्थल पर ही प्रदर्शन की इजाजत देने का फैसला लिया गया है।
प्रदर्शन की इजाजत के साथ शर्तों में एक हजार से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को इकट्ठा नहीं होने और किसी शासकीय कार्यालय का घेराव नहीं करने जैसे शर्तों को जोड़ा गया है। नये शर्तों के मुताबिकसुबह 11:00 से शाम 5:00 बजे तक ही अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर सकेंगे। वहीं धरना स्थल के बाहर विरोध प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे। ज्ञापन और पत्र धरना स्थल पर ही अध्यक्ष और पदाधिकारी सौंपेंगे।