CG- शिक्षक सस्पेंड: लापरवाही बरतने के आरोप में DEO ने इस जिले के दो शिक्षकों को किया सस्पेंड …

जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जिला शिक्षा अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्राथमिक शाला ऊपरभादू में पदस्थ मारिया लोरेता मिंज सहायक शिक्षक एलबी और शीतल राम प्रधान पाठक को लापरवाही बरतने के मामले में सस्पेंड किया है।
आपको बता दे कि मारिया लोरेता मिंज संकुल समन्वयक की जिम्मेदारी संभाल रही थी.और जिम्मेदारी संभालने वाले शिक्षकों के लिए जो गाइडलाइन विभाग की तरफ से जारी की गई थी, उस निर्देश की मारिया लोरेता मिंज लगातार अवहेलना कर रही थी, जिसके कारण उनके खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई की गई है।
वही प्रधान पाठक शीतल राम नामदेव पर गंभीर आरोप था। शीतल राम शराब के नशे में स्कूल आते थे। कभी-कभी स्कूल आते थे और कभी नहीं आते थे। उपस्थिति पंजी में मनमाफिक हस्ताक्षर करते थे। शिकायत के आधार पर दोनों शिक्षको पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here